
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 25/26.04.2025 की रात्रि को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 02 ट्रेक्टर को सेक्टर-60 नर्सरी से चुराया गया था, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-158/2025 धारा 305ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 21/22.05.2025 को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1. सचिन कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप 2. दीपक उर्फ दीपा पुत्र गंगा सिंह 3. सर्वेश पुत्र मुंशी लाल को गोल चक्कर सेक्टर-62 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही से चोरी के 03 ट्रेक्टर, 01 मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त वेगनआर कार रजि0नं0- यूपी 83 डीटी 6816 व अभियुक्त दीपक के कब्जे से 01 तमंचा बरामद किया गया है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम देते है। हमारी आपस में मुलाकात जेल में हुयी थी, वही पर हम लोगो ने चोरी की योजना बनायी थी। हम लोगो ने सेक्टर-60 नर्सरी से 02 ट्रेक्टर को चोरी किया था। इसके बाद हम लोगों ने सेक्टर-61 से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, इसके बाद थाना बिसरख क्षेत्र से एक ट्रेक्टर को चोरी किया था, आज हम इन्हे बेचने की तैयारी कर रहे थे । यह लोग ट्रेक्टरो के इंजन व चैसिस नम्बर को टेम्परिंग करके अपने अन्य साथी के माध्यम से किसानों को बेच देते थे। अभियुक्तों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. सचिन कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप निवासी ग्राम कुश्वा, थाना अवागढ़, एटा, उम्र 21 वर्ष।
2. दीपक उर्फ दीपा पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम पुलाऊ खेड़ा, थाना टूंडला, फिरोजाबाद, उम्र 29 वर्ष।
3. सर्वेश पुत्र मुंशी लाल निवासी ग्राम मंडई फतेहपुर, थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, उम्र 33 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना फेस 2 पुसिल व वाहन चोर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,2 बदमाश गिरफ्तार।
सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने वाले जिम ट्रैनर गिरफ्तार।