
गौतम बुद्ध नगर 27 मई, 2025 उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आज एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक करते हुए संगठित रूप से योजना के तहत जमीनों को गलत/नियम विरूद्ध तरीके से बिक्री कर अवैध रूप से धन अर्जन करने तथा भू-माफिया के रूप में कार्य करने के कारण गुरदीप पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी 68 बाढन की ढानी खोहरी कला गुवालदा अलवर राजस्थान, भूप सिंह पुत्र सरजीत नि० मुरादगढी थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर हाल निवास कस्बा व थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर, देवेन्द्र गोयल पुत्र रतन लाल गोयल नि0 1361 जवाहर कालोनी थाना सारंग जिला फरीदाबाद हरियाणा, राकेश पुत्र लख्मी चन्द नि० फलैदा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर तथा मुकेश उर्फ मंत्री पुत्र श्यौदान सिंह नि० फलैदा थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया है।
जिलाधिकारी ने चिन्हित किए गए सभी भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिला अधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र तथा तहसील के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।