हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर।
अभी कुछ मिनट पहले ही हुई मुठभेड़..
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई,जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया,मरने वाले बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है,नवीन थाना फर्श बाज़ार दिल्ली से हत्या और मकोका के केस में वांछित था,
कुख्यात नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था.शार्प शूटर भी था.लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी गैंग मेम्बर हाशिम बाबा के साथ नवीन अपराध करता था.
उसके खिलाफ हत्या,हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे 20 केस दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं
नवीन को दिल्ली के दो केस में कोर्ट से सजा भी हो चुकी है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।