January 27, 2026

NCR Live News

Latest News updates

हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शार्प शूटर नवीन यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर।

हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर।
अभी कुछ मिनट पहले ही हुई मुठभेड़..
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई,जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया,मरने वाले बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है,नवीन थाना फर्श बाज़ार दिल्ली से हत्या और मकोका के केस में वांछित था,
कुख्यात नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था.शार्प शूटर भी था.लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी गैंग मेम्बर हाशिम बाबा के साथ नवीन अपराध करता था.
उसके खिलाफ हत्या,हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे 20 केस दिल्ली और यूपी में दर्ज हैं
नवीन को दिल्ली के दो केस में कोर्ट से सजा भी हो चुकी है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें