August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

शारदा विश्वविद्यालय में सेल इमेजिंग और सॉर्टिंग पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन।

एनसीआर लाइव : ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एएनआरएफ) व बायोमैटेरियल विकास केंद्र और जीवन विज्ञान विभाग द्वारा डीएसटी एफआईएसटी सुविधा के सहयोग से आयोजित सेल इमेजिंग और सॉर्टिंग पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन किया। इसमें देश भर के प्रमुख संस्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक बायोमेडिकल और जीवन विज्ञान अनुसंधान में महत्वपूर्ण उन्नत सेल इमेजिंग और सॉर्टिंग तकनीकों में व्यावहारिक प्रशिक्षण और सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करना था।

कार्यशाला का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के उप सलाहकार डॉ. आर. मुरुगेश्वरन, विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ सिबाराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डीन रिसर्च डॉ भुवनेश कुमार, डीन डॉ बीसी त्रिपाठी, और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने किया। जिन्होंने अनुसंधान और निदान में तेजी लाने के लिए अत्याधुनिक इमेजिंग और सॉर्टिंग तकनीकों की भूमिका पर जोर दिया। प्रतिभागियों ने फ्लोरोसेंस माइक्रोस्कोपी, इमेज विश्लेषण और फ्लोरोसेंस-एक्टिवेटेड सेल सॉर्टिंग (एफएसीएस) को कवर करने वाले सत्रों में भाग लिया। परिष्कृत उपकरणों और विश्लेषण सॉफ्टवेयर के साथ प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने के लिए युवा शोधकर्ताओं और स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा हैंड-ऑन मॉड्यूल की विशेष रूप से सराहना की गई। इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्रों ने शिक्षण अनुभव को और समृद्ध किया तथा छात्रों और अनुभवी वैज्ञानिकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया।कार्यशाला का समापन एक समापन सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए एएनआरएफ, भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और अधिक क्षमता निर्माण कार्यक्रमों की मेजबानी करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।इस दौरान डॉ. शिखा सिंह, , डॉ. पीयूष कुमार गुप्ता, और डॉ. संदीप कुमार शुक्ला, और विभिन्न विभाग के डीन और एचओडी मौजूद रहे।

About Author