लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट तक पाॅड टैक्सी सेवा का निर्माण करने वाली अल्ट्रा पीआरटी कंपनी के भारत व मध्य पूर्व के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नितिन कुमार ने आज दिनांक 06 मार्च 2021 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को पाॅड टैक्सी की विशेषताओं, पर्यावरण सुरक्षा व भविष्य के बेहतर परिवहन व्यवस्था से सम्बन्धित प्रेजेंटेशन दिखाया।
भारत व मध्य पूर्व देशों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि *’’मेट्रो व ट्रेनों के निर्माण के मुकाबले पाॅड टैक्सी 05 गुना कम लागत पर निर्मित की जा सकती है तथा बैट्ररी अथवा हाइड्रोजन चालित होने के कारण यह पर्यावरण के अनुकूल है और प्री-फैब्रिकेटेड ढांचे के माध्यम से इसे बहुत कम समय में बनाया जा सकता है। यह सर्विस पूर्णतयाः स्वचालित और कम स्पेस लेने के कारण हिंदुस्तान के शहरों के लिए मुफीद यातायात का माध्यम भविष्य के लिए बन सकती है।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को इसकी खूबियों के बारे में विस्तार से बताते हुए अल्ट्रा पीआरटी कंपनी के प्रतिनिधि ने प्रेजेेंटेशन के माध्यम से इसकी सुगमता व यात्रियों के लिए सुझाव का विस्तार से प्रदर्शन किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ‘’ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार इस तकनीक को अपनाये जाने पर विचार कर रही है। जेवर में प्रस्तावित फिल्म सिटी व वृंदावन तक हेरिटेज सिटी व अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियों की स्थापना से, इस क्षेत्र के लिए पाॅड टैक्सी का विकल्प भविष्य के लिए बेहतरी का संदेश है।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।