February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

अलीगढ़ में सड़क हादसा : टायर फटने से 2 हरियाणा रोडवेज बस में टक्कर, 5 लोगो की मौत, 25 यात्री घायल।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में शनिवार को हरियाणा रोडवेज की दो बसों की भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को घायलों के इलाज कराने की हरसंभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


पुलिस के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद डिपो की बस अलीगढ़ से सवारी लेकर बल्लभगढ़ जा रही थी। जैसे ही गांव करसुआ पर पहुंची तभी बस के आगे का पहिया बर्स्ट हो गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पोल तोड़ती हुई दूसरी साइड पहुंची और सामने से आ रही हरियाणा के पलवल डिपो की बस से भिड़ गई। आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार कर रहे यात्रियों को राहत का कार्य शुरू किया।


खैर की पीआरवी मौके पर पहुंची और सूचना कंट्रोलरूम पर दी।
कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंचा। डीएम चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज, एडीएम सिटी राकेश मालपाणी, एसीएम रंजीत सिंह सहित आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बस में फंसे और घायल हुए यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस व निजी वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया। जिला मलखान सिंह अस्पताल में दिल्ली के बदरपुर निवासी विजय कुमार (50), हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी राजुद्दीन (34), अलीगढ़ के तहसील अतरौली के गांव पालीमुकीमपुर निवासी सुनील यादव (50) व दो अज्ञात एक पुरुष (35) और वृद्धा (60) को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में बदायूं, फरीदाबाद, एटा, कासगंज, बल्लभगढ़, टप्पल, गभाना, हाथरस के 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया, हरियाणा रोडवेज की दो बसों की भिड़ंत में पांच यात्रियों की मौत व दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराया गया है। घायलों का उपचार जारी है। मृतकों के परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
इन नंबरों पर संपर्क कर ले सकते हैं यात्रियों की जानकारी
9412729700 हेल्पलाइन नंबर
9454402808

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें