February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फ़र्रुखाबाद,,स्वास्थय केन्द्र बना बीमारियों का घर।

उत्तर प्रदेश के जनपद फ़र्रुखाबाद- भोलेपुर के बन्धौआ मे 2012 मे लाखों रु कि लागत से स्वास्थय उपकेन्द्र बनकर तैयार हुआ था,

आस पास के लोगों को बहुत खुशी थी कि उन्हें अब उपचार के लिये भटकते रहना नहीं पड़ेगा,पर शासन प्रशासन कि लापरवाही के चलते आज तक कभी यह स्वास्थ उपकेन्द्र चालू नहीं हो पाया बल्कि जर्जर हालत मे पहुच गया और यहां पर खड़ी झाड़ीयो ,गंदगी व गन्दी नालीयो का पानी एकत्रित होकर कई प्रकार कि बीमारियों को जन्म दे रहा है.यहाँ के लोग 2012 से आज तक इस उम्मीद से है कि कभी तो शासन प्रशासन जागेगा और ये स्वास्थ उपकेन्द्र चालू होगा.

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें