February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र,में ताला तोड़कर चालक के घर से जेवरात चोरी।

प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद। ट्रक चालक के घर के ताले तोड़कर चोर जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सोमवार रात लोगों ने मुख्य गेट का ताला टूटा देख चालक की पत्नी को सूचना दी। इस पर वह मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी कमल कटियार ट्रक चालक हैं। वह 3 दिन पूर्व ट्रक लेकर बाहर चले गए। रविवार शाम शाम को उनकी पत्नी प्रेमलता कटियार अपनी ननद बिंदू के घर भोलेपुर बेवर रोड चली गईं थीं। घर में ताला पड़ा था।सोमवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले के लोगों ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो प्रेमलता को फोन कर सूचना दी। इस पर वह घर पहुंच गईं। घर के तीनों कमरों के ताले टूटे पड़े थे। उनमें जाकर देखा तो बक्से व अलमारी आदि खुले पड़े थे। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रेमलता ने बताया कि चोर एक मंगल सूत्र, दो अंगूठी व एक टीका निकाल ले गए हैं। घर में नगदी कितनी रखी थी। इसकी जानकारी पति ही दे सकेंगे। मौके पर एक खाली पर्स पड़ा मिला है। वह उनका नहीं है। एक कपड़े में पेचकश व आरी आदि सामान मिला है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर छानबीन की। कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें