August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने रद्द की 12वीं की परीक्षा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता।

सीबीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड पहले ही दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर चुका है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी। इसके बाद से सभी राज्यों के बोर्ड पर बारहवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का दबाव बढ़ गया था। गुरुवार को सूबे की सरकार ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की।

सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से बातचीत के बाद बारहवीं कक्षा की परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की है।
इस साल यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। अब इन सभी विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए पास किया जाएगा।
हालांकि, अभी बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पास करने के आंतरिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा होना बाकी है।
हरियाणा और मध्यप्रदेश सहित ये बोर्ड भी रद्द कर चुके हैं बारहवीं की परीक्षा
यूपी बोर्ड से पहले हरियाणा बोर्ड, गुजरात बोर्ड, मध्यप्रदेश बोर्ड और उत्तराखंड बोर्ड बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर चुका है। इन सभी राज्यों में विद्यार्थियों को इस साल आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए पास किया जाएगा। वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड भी आने वाले एक-दो दिन के भीतर बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर सकती है। वहीं, आईसीएसआई बोर्ड भी बारहवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर चुका है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना वायरस और पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। इसके बाद जब सीबीएसई ने दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की तो उसके कुछ दिनों बाद यूपी बोर्ड ने भी दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा- बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यूपी सरकार ने ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह बात ट्वीट के जरिए कही है।

About Author