फर्रुखाबाद के शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला दमू में शौचालय निर्माण में छह लाख 90 हजार रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्कालीन प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से रिकवरी के आदेश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत नगला दमू में शौचालयों के निर्माण में धांधली की गई। गांव के प्रेमपाल की शिकायत पर सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व अवर अभियंता आरईडी से जांच कराई।
जांच में पता चला कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 170 शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि भेजी गई। इसमें 109 बने, जबकि सात अधूरे मिले। वहीं 54 का बिना निर्माण कराए ही सरकारी धन निकाल लिया गया। करीब 6.90 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई।
डीएम के आदेश पर सीडीओ ने तत्कालीन ग्राम प्रधान संजीव कुमार व सचिव वेदप्रकाश को नोटिस जारी कर गबन की गई धनराशि जमा कराने के आदेश दिए। ऐसा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने संजीव कुमार व वेदप्रकाश को बराबर का दोषी मानते हुए आधी-आधी धनराशि 3.45-3.45 लाख रुपये जमा कर रसीद प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। अन्यथा यह धनराशि सचिव के वेतन से वसूली जाएगी, जबकि तत्कालीन प्रधान से भू-राजस्व की तरह वसूली करने के आदेश दिए गए हैं।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।