फर्रुखाबाद के शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला दमू में शौचालय निर्माण में छह लाख 90 हजार रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्कालीन प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव से रिकवरी के आदेश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत नगला दमू में शौचालयों के निर्माण में धांधली की गई। गांव के प्रेमपाल की शिकायत पर सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व अवर अभियंता आरईडी से जांच कराई।
जांच में पता चला कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 170 शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि भेजी गई। इसमें 109 बने, जबकि सात अधूरे मिले। वहीं 54 का बिना निर्माण कराए ही सरकारी धन निकाल लिया गया। करीब 6.90 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई।
डीएम के आदेश पर सीडीओ ने तत्कालीन ग्राम प्रधान संजीव कुमार व सचिव वेदप्रकाश को नोटिस जारी कर गबन की गई धनराशि जमा कराने के आदेश दिए। ऐसा न करने पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने संजीव कुमार व वेदप्रकाश को बराबर का दोषी मानते हुए आधी-आधी धनराशि 3.45-3.45 लाख रुपये जमा कर रसीद प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। अन्यथा यह धनराशि सचिव के वेतन से वसूली जाएगी, जबकि तत्कालीन प्रधान से भू-राजस्व की तरह वसूली करने के आदेश दिए गए हैं।



More Stories
नोएडा इंजीनियर मृत्यु मामला: एसआईटी गठन पर मृतक के पिता ने जताया संतोष, प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट, मुख्यमंत्री से भेंट की जताई इच्छा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण,सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश,रेफ्लेक्टर,कैट्स आई आदि लगाए जाएंगे।
शिक्षक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट।