ग्रेटर नोएडा : 16 दिसम्बर 22 छात्रों को आज के इस वैश्विक परिवेश में शिक्षा के उच्चतम पायदान तक ले जाने हेतु प्रतिबद्ध जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा एवं लूसियाना स्टेट युनिवर्सिटी, श्रेवपोर्ट, यूनाइटेड स्टेट्स के बीच में शिक्षा के विस्तार हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रोफेसर सुभोजित चक्रवर्ती प्रोग्राम डायरेक्टर एलएसयूएस, श्रेवपोर्ट का स्वागत संस्थान के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय पद्धति के पारंपरिक परिपाटी का अनुसरण करते हुए दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधन करते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजीव चतुर्वेदी ने इस समझौते से होने वाले परस्पर एवं सतत लाभ, जो कि संस्थान और शिक्षार्थियों दोनों के लिए कैसे दूरगामी परिणाम देगा पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर सुभोजित चक्रवर्ती ने अपने संबोधन के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यह बताया कि एलएसयू यूनिवर्सिटी कैसे शिक्षा जगत में अपना योगदान प्रदान कर रही है। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से साझा किया कि कैसे इस समझौते के माध्यम से दोनों ही संस्थान फैकेल्टी एवं स्टूडेंट एक्सचेंज के माध्यम से शिक्षा में एक दूसरे के सहयोग से नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि कैसे एलएसयुएस में शिक्षा अर्जन के दौरान उनको यूएस में तीन अतिरिक्त वर्षों के लिए नौकरी हेतु अतिरिक्त परमिट का लाभ मिलेगा। उन्होंने एलएसयूएस द्वारा विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं विषय वस्तु के बारे में जैसे कि क्रेडिट सिस्टम, हायर स्टडीज, मेंटरशिप, प्लेसमेंट असिस्टेंट , फैकेल्टी एक्सचेंज, क्रेडिट ट्रांसफर एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे। जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ धीरज गुप्ता ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि किस प्रकार से इस समझौते के माध्यम से इंजीनियरिंग के छात्र छात्रा अपने मास्टर प्रोग्राम, एलएसीएस यूनिवर्सिटी से शिक्षा ले सकते हैं I उन्होंने आए हुए अतिथियों से संस्थान के तकनीकी शिक्षा द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति के प्रयासों का अनुसरण करने के कार्य को उल्लेखित किया। इस समझौते के कार्यक्रम के समापन सत्र पर प्रोफेसर मयंक पांडे, डीन ग्लोबल आउटरीच एंड रिसर्च ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा बताया कि दोनों संस्थान मिलकर वर्ष 2023 में एक साझा अंतराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन करेंगे । इस संपूर्ण सत्र का संचालन प्रोफ़ेसर सिल्की गौर द्वारा किया गया।



More Stories
7 वंडर्स स्कूल” में 29 एवं 30 नवंबर 2025 को दो दिन तक चले वार्षिक समारोह में “एजुकेशन एक वरदान” विषय में बच्चों के आश्चर्यजनक एवं रोंगटे खड़े करने वाले प्रदर्शनों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
ग्रेटर नोएडा स्थित एच. आई. एम. टी. समूह संस्थान में नवागंतुक समारोह का आयोजन।
जीएनआईओटी ग्रुप – भव्य फ्रेशर पार्टी में मशहूर गायक मासूम शर्मा का धमाकेदार लाइव शो, झूम उठा पूरा कैंपस।