मेट्रो कॉलेज ऑफ हेल्थसाइंसेज एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा ने आई.पी.ए.के सहयोग से 3 व 4 मार्च,2023 को दो दिवसीय पहले अंतर्राष्ट्रीय ए.एम.आर. सम्मेलन का आयोजन किया।
इस सम्मेलन का विषय ‘‘एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस एंड गट माइक्रोबायोमः रेशनलाइजिंग प्रिस्क्रिप्शन इन क्लिनिकल प्रैक्टिस‘‘ था।सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ जी.एन. सिंह (सलाहकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), डॉ. जय प्रकाश (वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी, भारतीय फार्माकोपिया आयोग, गाजियाबाद), डॉ. कामिनी वालिया (वैज्ञानिक ‘F’ – महामारी विज्ञान और संचार रोग विभाग, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली), डॉ.मो. फदलीमोहम्मदअसमानी (डीन, स्कूल ऑफ फार्मेसीमैनेजमेंट एंड साइंस, यूनिवर्सिटी, मलेशिया), डॉ. समीर गुप्ता (डायरेक्टर, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, ग्रुप डायरेक्टर – कार्डिएककैथलैब और मैनेजिंग डायरेक्टर – ऑरम), डॉ. सोनिया लाल गुप्ता (निदेशक, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड एमडी, एमसीएचएसआर
, ग्रेटर नोएडा), डॉ. कनक लता (निदेशक शिक्षा, एमसीएचएसआर, ग्रेटर नोएडा)और श्री आर. ए. गुप्ता (सचिव, आईपीए यूपी स्टेट ब्रांच एंड मेंटर, क्यूए टीम, एनएचएम, यूपी सरकार)थे।
इस सम्मेलन ने antimicrobial resistance से निपटने के लिए मानव जाति के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता पैदा की। इस सम्मेलन में, पूरे भारत और अन्य देशों से आए वक्ताओं ने ए.एम.आर. से लड़ने के लिए देखभाल करने के लिए विभिन्न कदमों पर चर्चा की जिसमें prescription habits को युक्तिसंगत बनाना, एंटीबायोटिक दवाओं का तर्कहीन उपयोग, W.H.O. द्वारा अपनाई गई one health approach शामिल है।
इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता मणिकंदनIAS, CDO आगरा, डॉ. वाई.के. गुप्ता (अध्यक्ष AIIMS भोपाल), डॉ. अनुज शर्मा (WHO, नई दिल्ली), प्रवीण के.एस. (PATH साउथ एशिया हब, नई दिल्ली), डॉ. दीप्ति उपाध्याय, प्रो. वीरिंदर एस परमार (USA), डॉ. आशुतोष (प्रोफेसर, MSU, मलेशिया) डॉ. पुनीत गुप्ता (एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा)थे।
AMR पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों ने सम्मेलन में भाग लिया ।
सम्मेलन का समापन 04 मार्च 2023 को डॉ कनक लता निदेशक.शिक्षा एमसीएचएसआर द्वारा डॉ वाई के गुप्ता (अध्यक्ष, एम्स, जम्मू और भोपाल), हेमल ए. मेहता (अध्यक्ष और एमडी, सुदर्शन फार्मा लिमिटेड), अतिथि अनिल कुमार सिंह (उपाध्यक्ष, वेदलाइफ सेवर्स प्राइवेट लिमिटेड) आर ए गुप्ता की उपस्थिति में विदाई कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा किया गया
सम्मेलन में भारत के 11 राज्यों के 75 से अधिक कॉलेजों के 525 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
More Stories
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी संकाय में “डिकोडिंग ट्रांसक्रिप्टोमिक्स” कार्यशाला का भव्य उद्घाटन।
शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस उत्तर-पूर्वी राज्यों के विद्यार्थियों के विकास के लिए निरंतर समर्पित : सीईओ स्वदेश कुमार सिंह।