January 26, 2026

NCR Live News

Latest News updates

जीएल बजाज शिक्षण संस्थान में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज शिक्षण संस्थान में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से जीएल बजाज वैल्यू एजुकेशन सेल ने आयोजित किया। यह एकता, सद्भाव और समग्र कल्याण का वैश्विक उत्सव 2015 से प्रतियेक 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस उल्लेखनीय पहल की शुरुआत सबसे पहले भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान की थी। कॉलिज में योग आचार्य दीपांकर राज ने योग और प्राणायाम को वर्चुवली करके दिखाया जिसका अनुसरण प्रतिभागियों ने किया। संस्थान के सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने बड़ी संख्या में योग सत्र में भाग लेकर सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, कपालभाति, मयूरासन, पद्मासन और हलासन जैसे आसनों का अभ्यास किया। कॉलिज के निदेशक डॉ० मानस कुमार मिश्रा ने योग दिवस को सफल बनाने के लिए सभी विभागों और संकाय के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि लोगों को अपने शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये सजग रहना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत के साथ-साथ दुनिया के अनेक देशों ने योग को अपनाया है और वे सत्तत अभ्यास कर रहे हैं। कॉलिज के छात्रों और अध्यापकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिये भविष्य में भी योग कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस दौरान डॉ० मुकुल गुप्ता, डॉ० महावीर सिंह नरुका, सविता शर्मा, राजेश माथुर, अनिल सिंह और सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें