दादरी गौतमबुद्धनगर दिनांक 29.06.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस, बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान 01 चोर संदीप पुत्र मुकेश को कटहैरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल नं0 यूपी 15 ए.बी 0528 व 01 एक्सल बैटरी चार्जर बरामद हुए है।
घटनाक्रमः
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह चार्जर मैंने दिनांक 28.06.23 की रात्रि में तुलसी विहार कॉलोनी, दादरी से घर का ताला तोडकर चोरी किया था तथा आज इसको ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था। मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल भी मैंने जारचा से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का विवरणः
संदीप पुत्र मुकेश निवासी ग्राम भदौरा थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता महेश का किराए का मकान, ग्राम तिलपता, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।