ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर दिनांक 10.07.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा, घरों में घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त नदीम उर्फ बल्ली पुत्र रहीसुद्दीन को ऐसप्लेटिनम टी पाइंट से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी की गयी दो चांदी की अंगूठी, 10,200/- रूपये नगद, 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद।
अभियुक्त नदीम उर्फ बल्ली ने अपने साथियों साबिर उर्फ कालिया, वसीम उर्फ चपटा के साथ मिलकर करीब डेढ़ माह पहले ग्रेटर नोएडा डेल्टा 1 में वादीगण के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
अभियुक्त का विवरणः-
नदीम उर्फ बल्ली पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मोहल्ला मोती कालोनी सिंकन्दर गेट निकट पानी की टंकी कस्बा हापुड थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ ।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।