
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर आज दिनांक 08.05.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा बिजली घर तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी तभी हैबतपुर गेट से सर्विस रोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया, जिसको रूकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए शाहबेरी की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा शक होने पर मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो आगे जाकर सामने तिराहे पर बदमाश की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई जिसपर बदमाश द्वारा अपने पास लिए अवैध असलाह से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में उक्त बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला अलबीनगर, थाना अंकुर विहार, जिला गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुयी है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद से चोरी की गयी मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस रजि0नं0 डीएल 7 एस.बी.आर 9232 व थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत 14जी एवेन्यू के पास से स्नैचिंग की गयी चैन को बेचकर प्राप्त हुआ 2720 रूपये नगद बरामद हुए है।घायल बदमाश द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह अपने साथी नकीब उर्फ हासिम तथा सोनू के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते है। यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा थाना क्षेत्र इन्द्रापुरम गाजियाबाद से चोरी की गयी थी। नकीब पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। घायल हुआ बदमाश आज चैन स्नैचिंग करने की फिराक में गौर सिटी के आस-पास घूम रहा था। यह थाना बिसरख के मु0अ0सं0 521/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस में वांछित है जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रूपये का इनाम घोषित है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त का विवरणः
आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला अलबीनगर, थाना अंकुर विहार, जिला गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।