
लखनऊ-जल जीवन मिशन में लापरवाही पर CM योगी का बड़ा एक्शन 183 अफसर-कर्मियों पर कार्रवाई,उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने,सख्त रुख अपनाया है
183 अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है122 अधिकारियों पर अनुशासनिक जांच55 को प्रतिकूल प्रविष्टि6 को निलंबित किया गया है,07 मुख्य अभियंताओं पर जांच, 04 को प्रतिकूल प्रविष्टि,59 अधिशासी अभियंताओं पर जांच, 44 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 04 निलंबन,32 सहायक अभियंताओं पर जांच, 02 निलंबन,19 अवर अभियंताओं पर अनुशासनिक जांच योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,CM योगी ने कहा कि हर घर तक समय पर और गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है,और इसके लिए पारदर्शी व कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी,उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन के तहत सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा -मेट्रो रूट का विस्तार होगा,ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी।
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई,3:30 बजे ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे सीएम।
लखनऊ -फतेहपुर में तैनात SDM अर्चना अग्निहोत्री निलंबित,अर्चना अग्निहोत्री के खिलाफ जांच के आदेश।