बुलन्दशहर दिनांक 17/18.05.2025 की रात्रि को थाना अनूपशहर पुलिस व स्वाट टीम नाबालिग अपहृता के आरोपित की तलाश में ग्राम सिरौरा से दबिश देकर वापस लौट रही थी उसी समय गंगा पुल की तरफ से एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया, नही रुका बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से लेकर कच्चे रास्ते पर भागाने लगा।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान नरेश पुत्र इन्दल निवासी ग्राम गोठना थाना गुन्नौर जनपद सम्भल के रुप में हुई हैं, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं। जिसके द्वारा दिनांक 16.05.2025 को थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अनूपशहर से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना अनूपशहर पर मुअसं 191/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा अपहृता का शव दिनांक 17.05.2025 की रात्रि को थाना अनूपशहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करनपुर के पास आम के बाग में मिला था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. नरेश पुत्र इन्दल निवासी ग्राम गोठना थाना गुन्नौर जनपद सम्भल ।



More Stories
नोएडा इंजीनियर मृत्यु मामला: एसआईटी गठन पर मृतक के पिता ने जताया संतोष, प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट, मुख्यमंत्री से भेंट की जताई इच्छा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अफसरों ने शहर में नालों पर बने पुलों का किया निरीक्षण,सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश,रेफ्लेक्टर,कैट्स आई आदि लगाए जाएंगे।
शिक्षक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की शिष्टाचार भेंट।