
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 18.05.2025 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से 03 शातिर चोर 1.विशाल उर्फ छोटू पुत्र राकेश चौहान 2.बबलू पुत्र नरेश 3.कुंदन पुत्र राजकुमार को थाना क्षेत्र के छलैरा कट से स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से 1-स्कूटी न्यू एक्टिवा डीएलएक्स बिना नम्बर प्लेट (रजि0नं0 डीएल 14 एस.ए. 3900) सम्बन्धित मु0अ0सं0 239/25 धारा 303(2)बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा 2-मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेंडर रजि0नं0 डीएल 3 एस.ए.एन 5623 सम्बन्धित मु0अ0सं0 0238/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना सेक्टर-39, नोएडा 3-मोटरसाइकिल रजि0 नंबर डीएल 12 एस.डी. 3938 व 6 मोबाइल फोन चोरी के व 03 अवैध चाकू बरामद हुए है।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम खर्चा चलाने हेतु वाहन चोरी व फोन चोरी की घटनाएं करते है तथा चाकू डरा धमकाने के लिए पास में रखते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.विशाल उर्फ छोटू पुत्र राकेश चौहान निवासी ग्राम मान, थाना छतारी, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता दुर्गा विहार कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर-45, नोएडा उम्र- 26 वर्ष।
2.बबलू पुत्र नरेश निवासी ग्राम कटिया, थाना अलापुर, जिला बदायूँ वर्तमान पता सदरपुर, सेक्टर-45, नोएडा, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष।
3.कुंदन पुत्र राजकुमार निवासी औरंगाबाद, बिहार वर्तमान पता दुर्गा विहार, सदरपुर, सेक्टर-45, नोएडा उम्र-लगभग 18 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।