
गौतमबुद्धनगर दिनांक 19.05.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्रेन्डर गे डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को फँसा व डरा धमका कर रुपये ऐंठने वाले 04 अभियुक्त 01. दक्ष उर्फ कप्तान पुत्र विनोद 02. भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी पुत्र सुरेन्द्र 03. जय राघव पुत्र भगत सिंह 04. हनी पुत्र रघुराज को जीटी रोड से चिटहैरा शमसान को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 02 अवैध चाकू व घटना से सम्बन्धित 01 मोबाइल फोन आई फोन-15 प्रो बरामद किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तों द्वारा एक गैंग के रूप में कार्य किया जाता है, जो कि लोगों को ग्रेन्डर गे डेटिंग ऐप के माध्यम से मीटिंग के लिए बुलाकर उनको डरा धमकाकर पैसे ट्रांसफार्मर करा लेते है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग ग्रेन्डर गे डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को बुलाकर अवैध शस्त्र दिखाकर डरा धमका कर रूपये लिया करते थे अथवा खातें में ट्रांसफर करा लेते थे। पिछले महीने दिनांक 17.04.2025 को हमने एक व्यक्ति को स्टेलर जिमखाना सोसायटी नॉलेजपार्क के पास से कार में बैठाकर अवैध शस्त्र दिखाकर डरा धमकाकर उसके फोन से 79 हजार रुपये दादरी में स्थित दुकान के बार कोड पर ट्रांसफर करवा लिये थे और अभियुक्तों द्वारा उसी रुपये से आई-फोन 15 प्रो रंग काला 64,000 रुपये में खरीद लिया था तथा 15000 रूपये नकद ले लिये थे। इसके अतिरिक्त उक्त व्यक्ति से 24500 रुपये कैफे के बार कोड पर करा लिये थे जिनको बाद मे जाकर कैफे से नकद ले लिया गया था। अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पहले हापुड़ में भी ऐसे ही एक व्यक्ति को बुलाकर उससे 25000 रुपये और 01 सोने की चेन लूट ली थी। इसके अतिरिक्त भी इस गैंग के द्वारा अन्य घटनाए की गयी है, जिनके बारें में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तों का विवरण-
1. दक्ष उर्फ कप्तान पुत्र विनोद निवासी एस्कोर्ट कालोनी दादरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2. भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम गढी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
3. जय राघव पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम धतूरी, थाना सलेमपुर, बुलंदशहर वर्तमान पता सूरज विहार कालोनी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
4. हनी पुत्र रघुराज निवासी मौहल्ला न्यादरगंज, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।