NCR Live News

Latest News updates

सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस, सीआरटी व सीडीटी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के 2 इनामी वांछित सहित कुल 7 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार ।

सेंट्रल नोएडा थाना बिसरख पुलिस, सीआरटी व सीडीटी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के 2 इनामी वांछित सहित कुल 7 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार ।
किया गया, बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई स्कोर्पियों व XUV-500 कार, मोबाइल फोन (आई फोन) तथा घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार व 07 अवैध तमंचे मय कारतूस बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
इस गिरोह के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था जिनका विवरण निम्नलिखित है-
1. दिनांक 10.02.2025 को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रजि नं0-UP79AT3278 जो अभियुक्त विराट की है, से अभियुक्तगण राहुल देव चौधरी, राजन, रतन, विराट व मोहित ने एक साथ मिलकर थाना क्षेत्र सदर जिला गुरुग्राम हरियाणा से एक व्यक्ति से XUV-500 कार को लूटा था, जिसके सम्बन्ध में थाना सदर जिला गुरुग्राम हरियाणा पर मु0अ0सं0 101/2025 धारा 140(1),309(4),311,351(2) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है
2. दिनांक 09.05.2025 को अभियुक्तगण राहुल देव चौधरी, रतन, मोहित, राजन ने एक साथ मिलकर हरियाणा से लूटी हुई XUV-500 कार की नम्बर प्लेट बदल कर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति को असलाह दिखाकर स्कोर्पियों N रजि नं0 UP16EP9030 तथा उसका मोबाइल आईफोन को लूटा था, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 340/2025 धारा 309(4),351(2) बीएनएस पंजीकृत है।
3. दिनांक 06.03.2025 को अभियुक्तगण राहुल देव चौधऱी, राजन व संजय उपाध्याय ने एक साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत स्कूल के पास से एक महिला से चैन स्नैचिंग की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 170/2025 धारा 304(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत है।
4. दिनांक 28.04.2025 को अभियुक्त राहुल देव चौधरी व राजन ने एक साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत बीकानेर स्वीट्स हाउस के पास से एक व्यक्ति से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 300/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है।
5. दिनांक 08.04.2025 को अभियुक्त राजन ने अपने साथी आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू के साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत 14TH एवेन्यू गौर सिटी के पास से एक महिला से चैन छीनी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 245/2025 धारा 304(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत है।

यह गिरोह अन्तर्राज्यीय गिरोह है इनके विरूद्ध दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, मुरादाबाद आदि में हत्या, लूट, डकैती, चार पहिया वाहन चोरी व चैन लूटने के दर्जनों अभियोग पंजीकृत है।
कार्यवाही का विवरण-
थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत लूट व स्नैचिंग की घटनाओ के सफल अनावरण करने हेतु पुलिस उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में कई टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता एवं घटना स्थल के आस-पास व आने-जाने वाले सम्भावित रास्ते में लगे करीब 500 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिसमें अभियुक्तों की शिनाख्त की गई तथा प्रकाश में आये व पूर्व की घटनाओं में फरार चल रहे अभियुक्त राहुल देव चौधरी व राजन के ऊपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। गठित टीमों के द्वारा लगातार गिरोह के पर्दाफाश/गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 18.05.2025 को थाना बिसरख पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि वाहन लूट/स्नैचिंग करने वाला गिरोह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी घटना की फिराक में है। जिस पर पुलिस उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बिसरख में पुलिस टीमों के द्वारा बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान प्रथम पुलिस टीम द्वारा बदमाश 1. राहुल देव चौधरी (घायल) 2. रतन चोपडा (घायल) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दिनांक 09.05.2025 की रात में लूटी हुई स्कार्पियों कार, 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये। द्वितीय पुलिस टीम द्वारा बदमाश 1.राजन सिंह (घायल) 2.गौरव शर्मा (घायल) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से हरियाणा से लूटी गयी एक कार XUV500, 02 तंमचा .315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं नकद रुपये (लूटी गयी चैन की बिक्री से) बरामद किये गये। तृतीय पुलिस टीम द्वारा बदमाश 1.विराट 2.भवरराम 3. मोहित (घायल) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर व 02 तंमचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा 01 तमंचा .12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा थाना बिसरख क्षेत्र से लूटी गई स्कोर्पियों के चालक से लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण/ आपराधिक इतिहास-
राहुल देव चौधरी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह बालियान निवासी गांव हाथीपुर बाउद्दीन थाना बिलारी जिला मुरादाबाद वर्तमान पता मौहल्ला ऋषिपुरा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद।

 

About Author