NCR Live News

Latest News updates

बुलन्दशहर डकैती की योजना बनाते अन्तर्राज्यीय गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 16,700/- रुपये,7 अवैध चाकू व एक होन्डा इमेज गाडी बरामद।

बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18/19-05-2025 की रात्रि में थाना खानपुर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर गालिबपुर रोड के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय से 12 अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जें से 16,700/- रुपये नकद, 07 अवैध चाकू व एक होन्डा इमेज गाडी बरामद की गयी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मुअसं- 105/25 धारा 310(4),310(5) बीएनएस व 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. इमरान पुत्र असगर निवासी नाई का नंगला नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
2. राहुल जाटव पुत्र स्वं0 भगवान दास निवासी लाला का नंगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।
3. सुनील जाटव पुत्र बेनामी सिंह निवासी ग्राम कछपुरा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस ।
4. चन्द्रपाल धीमर पुत्र स्वं0 कालीचरण निवासी पंचविहार कॉलोनी थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़।
5. मानसिंह जाटव पुत्र स्व0 ईश्वरीलाल निवासी अम्बेडकर नगर कॉलोनी मौ0 डोरी नगर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ।
6. भगवान दास शर्मा पुत्र स्वं0 चरणदास शर्मा निवासी सुरेन्द्र नगर थाना क्वारसी जनपद अलीगढ ।
7. आकाश गिहार उर्फ रामपाल पुत्र बत्ती सिंह निवासी गिहार कॉलोनी करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी ।
8. यामीन सैय्यद पुत्र सुल्तान सैय्यद निवासी मौ0 दमदमा निवासी कस्बा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
9. जाकिर पुत्र हबीब निवासी मौ0 सराय उम्दाबैगम कस्बा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
10. मोबीन शेख पुत्र सलीम निवासी मौ0 नौखेल कस्बा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
11. गुड्डू उर्फ मुन्तियाज पुत्र शमशाद अली निवासी मौ0 नौरंगाबाद कस्बा व थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
12. जुबैर हुसैन पुत्र शाहिद निवासी मौ0 मटकोटा कस्बा व थाना सिकन्द्रराऊ जनपद हाथरस ।
बरामदगी-*
1. 16,700/- रुपये नकद
2. 01 गाडी होन्डा इमेज नं0- UP 81 BW 6119
3. 07 अवैध चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं। अभियुक्तगण समाचार पत्र/अखबार/विज्ञापन के माध्यम से जनसभा/रैली की जानकारी कर लेते हैं। उसके बाद एक दूसरे को सूचित कर वहां जेबकतरी करने पहुंच जाते हैं। इनमें से कई अभियुक्त पूर्व में भी जनपद अलीगढ से जेबकतरी में जेल जा चुके हैं। दिनांक 18-05-2025 को भी गिरफ्तार सभी अभियुक्त ने बाबू जी कल्याण लॉ कॉलेज उदघाटन समारोह सभा, नंगला आलमपुर में जेबकतरी के उद्देश्य से पहुंचे थे। वहां पर ज्यादा कुछ नही मिला तो यही रूक गये थे, जिन्हें डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक18-05-2025 को थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत बाबू जी कल्याण लॉ कॉलेज उदघाटन समारोह सभा, नंगला आलमपुर में काफी लोगो की जेब काटी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मुअसं-104/25 धारा 303(2), 112 बीएनएस पंजीकृत हैं।

About Author