
जिले की ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के 6 खिलाड़ियों ने स्टेयर्स नेशनल गेम्स में 8 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रोंज मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है
जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकादमी के 6 खिलाडियों ने स्टेयर्स नेशनल गेम्स में चयन हुआ था
19 से 22 मई तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम और त्यागराज स्टेडियम में आयोजित नेशनल गेम्स में जिले की ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकादमी के 6 खिलाडियों ने भाग लिया था
स्टेयर्स नेशनल गेम्स का आयोजम स्टेयर्स फाउंडेशन (नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन) के द्वारा किया गया था
इस प्रतियोगिता में अंडर 6 से अंडर 19 तक क्वाड, टॉय इनलाइन और इनलाइन स्केट के बालक व् बालिका वर्ग में 7 राज्यों से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरयाणा, बंगलुरु, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, केरला, इन 7 राज्यों से 250 से अधिक चयनित खिलाडियों ने भाग लिया था
वही 6 खिलाडी ग्रेनो स्केटिंग अकादमी के थे | इन खिलाडियों ने 300 और 500 मीटर रेस में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ये खिलाडी 8 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रोंज मैडल जीतने
इ कामयाब रहे
खिलाडियों को स्टेयर्स फाउंडेशन के फाउंडर सिद्धार्थ उपाधाय और स्टेयर्स उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर दिव्यांशु गर्ग ने मैडल पहनाकर खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ में जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल को भी सम्मानित किया गया
यह खिलाडी ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के द्वारा रोजाना तीन से चार घंटे शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ग्रेटर नॉएडा स्टेडियम और एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा में जिला रोलर स्केटिंग के कोच अनुज रावल से रोलर स्केटिंग का अभ्यास करते है
खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीतने के लिए रोज 3 घंटे ग्राउंड पर पसीना बहाया है और खिलाडियों की मेहनत रंग लाई है खिलाडियों के लौटने पर माता पिता में फूल माला पहनाकर खिलाडियों का स्वागत किया
जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने खिलाडियों बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा छोटी उम्र में ये खिलाडियों की बहुत बड़ी उपलब्धि है
खिलाडियों के नाम इस प्रकार है
1) दित्या शर्मा
एस्टर पब्लिक स्कूल
अंडर – 6 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस गोल्ड मैडल
2) सृष्टि सिंह
के.आर मंगलम स्कूल ग्रेटर नॉएडा
अंडर-6 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस सिल्वर मैडल
500 मीटर रेस सिल्वर मैडल
3) जीवानशा डीप
फादर अग्नेल स्कूल ग्रेटर नॉएडा
अंडर -6 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस ब्रोंज मैडल
500 मीटर रेस ब्रोंज मैडल
4) रुद्रान पंवार
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा
अंडर-8 टॉय इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस गोल्ड मैडल
5) आहाना पंवार
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा
अंडर-12 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस गोल्ड मैडल
6) अराधिया राणा
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा
अंडर-14 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस गोल्ड मैडल
More Stories
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने एसटीपी व एमएसपीएस के निर्माण कार्यों का लिया जायजा।
ग्रेनो प्राधिकरण ने वैदपुरा में अतिक्रमण पर चलाया बुल्डोजर,अवैध कालोनी काटने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार्रवाई।
ग्रेनो प्राधिकरण ने अवैध यूनिपोल को हटाये।