August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

Airtel ने दादरी में खोला नया स्टोर,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ भव्य उद्घाटन।

दादरी में Airtel के नए स्टोर का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस उद्घाटन समारोह में Airtel की CEO श्रीमती निधि लॉरिया समेत कंपनी के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर, विधायक एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी, नगर चेयरमेंन दादरी श्रीमती गीता पंडित, दादरी ब्लॉक प्रमुख  विजेंद्र भाटी,  कपिल प्रधान आनंदपुर, और  वीरेंद्र भाटी सकीपुर,प्रीति तेवतिया सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और इस शुभ अवसर को और भी गौरवपूर्ण बनाया।
अब एयरटेल के सारे उत्पाद पोस्टपेड, फैमिली, ब्रॉडबैंड, डीटीएच की सुविधाएं दादरी में मिलेंगी, अब एयरटेल के कुल 176 स्टोर हुए पूरे दिल्ली एनसीआर छेत्र में

About Author