दादरी में Airtel के नए स्टोर का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस उद्घाटन समारोह में Airtel की CEO श्रीमती निधि लॉरिया समेत कंपनी के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर, विधायक एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी, नगर चेयरमेंन दादरी श्रीमती गीता पंडित, दादरी ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी, कपिल प्रधान आनंदपुर, और वीरेंद्र भाटी सकीपुर,प्रीति तेवतिया सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और इस शुभ अवसर को और भी गौरवपूर्ण बनाया।
अब एयरटेल के सारे उत्पाद पोस्टपेड, फैमिली, ब्रॉडबैंड, डीटीएच की सुविधाएं दादरी में मिलेंगी, अब एयरटेल के कुल 176 स्टोर हुए पूरे दिल्ली एनसीआर छेत्र में



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।