August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा-नोएडा में फिल्म सिटी के लेआउट प्लान पर लगी रोक,पहले चरण के नक्शे पर यमुना प्राधिकरण ने लगाया सेंसर।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा में फिल्म सिटी के प्लान पर लगी रोक,पहले चरण के नक्शे पर यमुना प्राधिकरण ने लगाया सेंसर ,
आपत्ति के साथ लौटाया फिल्म सिटी का लेआउट प्लान,पहले चरण के नक्शे में 3 बड़ी खामियां होने के बाद आपत्ति,खामी को दूर कर संशोधित लेआउट प्लान देना होगा,पहले फेज में होटल,कॉमर्शियल को जोड़ना पड़ा भारी,नक्शे में लैंड यूज प्लान,नियमों की अनदेखी की गई,
ग्रीन एरिया को लेआउट प्लान से ही गायब कर दिया,बोनी कपूर की कंपनी ने स्वीकृति के लिए दिया था लेआउट प्लान,लेआउट प्लान में फायर विभाग की ड्राइंग,अनापत्ति नहीं थी,230 एकड़ में 1510 करोड़ से होना है फिल्म सिटी निर्माण,प्राधिकरण ने 3 दिन में दोबारा नक्शा सबमिट करने को कहा।

About Author