ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को गांव भनौता,60 मीटर रोड और भोला रावल गांव का दौरा किया। एसीईओ ने भनौता गांव में श्मशान घाट के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने श्मशान घाट में षेड भी लगाने के निर्देश दिए।
गांव के अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया। इसके बाद एसीईओ ने ईकोटेक 16 में प्रस्तावित 80 मीटर रोड, 60 और 24 मीटर चौड़ी रोड का भी जायजा लिया। इन सड़कों को बनाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ की स्वीकृति हो गई है। फिलहाल जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद एसीईओ प्रेरणा सिंह भोला रावल गांव पहुंची। प्रेरणा सिंह ने भोला रावल के प्राचीन मंदिर और तालाब के जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए। इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। एसीईओ के भ्रमण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, प्रबंधक स्वतंत्र कुमार, सहायक प्रबंधक नरेश गुप्ता सहित वर्क सर्किल दो का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।