ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में अभी हल्की सी चली आँधी और बारिश को स्ट्रीट लाइट का खम्भा बर्दाश्त नहीं कर पाया और टूटकर मकान संख्या 117 सी ब्लॉक पर एक गाड़ी को टच करता हुआ सी ब्लॉक ले मेन सड़क पर गिर गया अब ऐसे में कार के नुक़सान के अलावा किसी भी व्यक्ति की जान जाने से मुश्किल ही बची , इस पोल के गिरने का कारण:-क्योंकि इनके बेस के नाम पर खानापूर्ति की जाती है ,फिर इनकी लापरवाही के कारण चाहे तो किसी की जान ही क्यों ना चली जाए ।
परंतु क्या कर सकते है बड़े अधिकारियों से निवेदन के अलावा
अतः हमारा निवेदन है।
👉🏻मौसम के ठीक होने के पश्चात इन ख़राब बेस वाले और गले खम्बों की जाँच करायी जाए ।
👉🏻और अभी इस खम्भे की बिजली कटवाकर इसको साइड कराए जाए ।
आदित्य भाटी (एडवोकेट)
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।