ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में अभी हल्की सी चली आँधी और बारिश को स्ट्रीट लाइट का खम्भा बर्दाश्त नहीं कर पाया और टूटकर मकान संख्या 117 सी ब्लॉक पर एक गाड़ी को टच करता हुआ सी ब्लॉक ले मेन सड़क पर गिर गया अब ऐसे में कार के नुक़सान के अलावा किसी भी व्यक्ति की जान जाने से मुश्किल ही बची , इस पोल के गिरने का कारण:-क्योंकि इनके बेस के नाम पर खानापूर्ति की जाती है ,फिर इनकी लापरवाही के कारण चाहे तो किसी की जान ही क्यों ना चली जाए ।
परंतु क्या कर सकते है बड़े अधिकारियों से निवेदन के अलावा
अतः हमारा निवेदन है।
👉🏻मौसम के ठीक होने के पश्चात इन ख़राब बेस वाले और गले खम्बों की जाँच करायी जाए ।
👉🏻और अभी इस खम्भे की बिजली कटवाकर इसको साइड कराए जाए ।
आदित्य भाटी (एडवोकेट)
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।