August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा द्वारा दनकौर के वृद्धाश्रम में हुआ कार्यक्रम, जरूरत का सामान भी वितरित किया।

दनकौर।केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा द्वारा दनकौर के वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमन्द महिला एवं पुरुषों को दिन प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे कूलर आर ओ, आटा, चावल बिस्कुट एवं कैरम भी प्रदान किए गए

इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा से महाप्रबंधक राजू मोहन, मंडल प्रबंधक मनोज तिवारी एवं स्थानीय शाखाओं के प्रबंधक वरुण सिंह आरती और गौरव उपस्थित रहे इस मौके पर सभी लोगों ने बैंक का आभार व्यक्त किया इस दौरान राजू मोहन में केनरा बैंक द्वारा गौतम बुद्व नगर की विभिन्न शाखाओं में चल रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही बैंक द्वारा संचालित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों (CSR)के तहत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

About Author