दनकौर।केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा द्वारा दनकौर के वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमन्द महिला एवं पुरुषों को दिन प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे कूलर आर ओ, आटा, चावल बिस्कुट एवं कैरम भी प्रदान किए गए
इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा से महाप्रबंधक राजू मोहन, मंडल प्रबंधक मनोज तिवारी एवं स्थानीय शाखाओं के प्रबंधक वरुण सिंह आरती और गौरव उपस्थित रहे इस मौके पर सभी लोगों ने बैंक का आभार व्यक्त किया इस दौरान राजू मोहन में केनरा बैंक द्वारा गौतम बुद्व नगर की विभिन्न शाखाओं में चल रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही बैंक द्वारा संचालित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों (CSR)के तहत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।