दनकौर।केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा द्वारा दनकौर के वृद्धाश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमन्द महिला एवं पुरुषों को दिन प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे कूलर आर ओ, आटा, चावल बिस्कुट एवं कैरम भी प्रदान किए गए
इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा से महाप्रबंधक राजू मोहन, मंडल प्रबंधक मनोज तिवारी एवं स्थानीय शाखाओं के प्रबंधक वरुण सिंह आरती और गौरव उपस्थित रहे इस मौके पर सभी लोगों ने बैंक का आभार व्यक्त किया इस दौरान राजू मोहन में केनरा बैंक द्वारा गौतम बुद्व नगर की विभिन्न शाखाओं में चल रही योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी साथ ही बैंक द्वारा संचालित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों (CSR)के तहत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।