उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद। गंगादरवाजा मोहल्ले में आरोपितों ने एक महिला की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी स्वाती गंगवार सोमवार को अपने मकान में निर्माण करा रही थी तभी मोहल्ले का ही गोविन्द कौशल रिवाल्वर लेकर तीन अज्ञात साथियों के साथ जा पहुंचा। गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर रिवाल्वर कनपटी पर लगा दी और महिला को जान से मारने की धमकी दी। लोगों को आता देख आरोपित भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।