February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

राज्यसभा सांसद डॉ.अशोक बाजपेयी पहुचें ग्रेटर नोएडा किया रुद्राभिषेक ।

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी का बिसरख ग्रेटर नोएडा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत। स्वागत समारोह का आयोजन समाजसेवी नंदे सिंह भाटी के निवास पर किया गया।

नंदे सिंह भाटी द्वारा डॉ अशोक बाजपेयी को चांदी का मुकुट पहनाया गया ओर स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात डॉ अशोक बाजपेयी ने शिवरात्रि के पर्व पर बिसरख के प्राचीन शिव मंदिर में शिव रुद्राभिसेख किया। इस अवसर पर नंदे सिंह भाटी ने कहा कि ये हमारे लिए सम्मान की बात है कि राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेयी आज महाशिवरात्रि के अवसर हमारे गांव में आये और प्राचीन शिव मंदिर की मान्यता को देखते हुये रुद्राभिसेख किया यह क्षेत्र के लिये अत्यंत गर्व की बात है। डॉ. अशोक बाजपेयी ने नंदे सिंह भाटी ओर गांव के सभी सम्मानित निवासियों का आभार व्यक्त किया ओर महाशिवरात्रि की बधाई दी उन्होंने कहा कि बिसरख का शिव मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है इसका काफी ऐतिहासिक महत्व है मान्यता के अनुसार विशरवा ऋषि ने बिसरख में शिवलिंग की स्थापना की थी । यह शिवलिंग आज भी पूरे वैभव के साथ मंदिर में विराजमान है। बताया जाता है कि शिवलिंग की गहराई जानने के लिए कई बार खुदाई की गई लेकिन उसकी गहराई का अंदाजा नही लगाया जा सका। इस अवसर तेज सिंह भाटी, आमोद भाटी , बलबीर भाटी, विनोद नामदेव, चौधरी राजू खान, शिव कुमार भाटी, दादा नानक, करण सिंह, अनिल अवस्थी, मोहित भाटी, ऋषभ शुक्ला, रवि यादव जिला मंत्री भाजपा आदि उपस्थित रहे।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें