ग्रेटर नोएडा कल दिनांक 12.03.2021 को थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर अभियुक्तो 1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र राकेश राठौर निवासी ग्राम खेरली हबीबपुर उद्दान मास्टर वाली गली थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2. संजीव उर्फ कलंकी पुत्र हरीशचन्द्र नि. नगला बिसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर 3. विवेक पुत्र गोपी नि. ग्राम खेरली हबीबपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को 14 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के (चोरी/लूट के) व एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे न0 DL5SBP3104 व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर मय दो चाकू के तुगलपुर पेट्रोल पम्प के सामने मेट्रो लाइन के नीचे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तो का विवरण
1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र राकेश राठौर नि0 ग्राम खेरली हबीबपुर उद्दान मास्टर वाली गली थाना दनकौर GBN
2. संजीव उर्फ कलंकी पुत्र हरीशचन्द्र नि0 नगला बिसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर
3. विवेक पुत्र गोपी नि0 ग्राम खेरली हबीबपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।