ग्रेटर नोएडा कल दिनांक 12.03.2021 को थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मोबाइल स्नैचर व वाहन चोर अभियुक्तो 1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र राकेश राठौर निवासी ग्राम खेरली हबीबपुर उद्दान मास्टर वाली गली थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर 2. संजीव उर्फ कलंकी पुत्र हरीशचन्द्र नि. नगला बिसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर 3. विवेक पुत्र गोपी नि. ग्राम खेरली हबीबपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को 14 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के (चोरी/लूट के) व एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे न0 DL5SBP3104 व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर मय दो चाकू के तुगलपुर पेट्रोल पम्प के सामने मेट्रो लाइन के नीचे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तो का विवरण
1. सोनू उर्फ विशाल पुत्र राकेश राठौर नि0 ग्राम खेरली हबीबपुर उद्दान मास्टर वाली गली थाना दनकौर GBN
2. संजीव उर्फ कलंकी पुत्र हरीशचन्द्र नि0 नगला बिसर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर
3. विवेक पुत्र गोपी नि0 ग्राम खेरली हबीबपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।