August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

लखनऊ ” पूर्व आईपीएस ने खुद को सूचना आयुक्त पद के लिए बताया सबसे योग्य,₹1 वेतन पर काम करने को है तैयार।

लखनऊ आईपीएस अमिताभ ठाकुर के मुताबिक, वे 01 रुपये के टोकन धनराशि पर काम करने को तैयार हैं और अनुरोध किया कि उन्हें नियुक्त किया जाये ताकि वे आरटीआई एक्ट का वास्तविक लाभ दिलवाने में योगदान दे सकें,
उनके पास आईपीएस के रूप में लंबा अनुभव रहा है,
साथ ही वे लम्बे समय से सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में सक्रिय हैं,इस दौरान उन्होंने तमाम जनहित याचिका एवं एफआईआर दायर करने के साथ अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के संबंध में मौके पर जा कर जांच की है,
उन्होंने अपने खत में लिखा, ‘मैं भारतीय पुलिस सेवा का पूर्व अधिकारी हूं और प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक हूं,
मैं हर प्रकार से इस पद के लिए योग्यता रखता हूं,
जैसा मेरे आवेदन पत्र में विस्तार से अंकित है,
मैं यह घोषित करता हूं कि मैं सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति होने की स्थिति में इस विज्ञप्ति में इंगित प्रत्येक दिशानिर्देशों एवं प्रावधानों का पूर्ण पालन करूंगा।

About Author