August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद”39 किलो गांजा सहित 4 कार सवार आरोपी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में 39 किलो गांजा सहित पुलिस ने चारो कार सबारों को गिरफ्तार किया है।पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिन्द, निरीक्षक अपराध दिवाकर सरोज,मदनपुर चौकी इंचार्ज बलराज भाटी के साथ ही स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा आदि नें धीरपुर चौराहा से आरोपी आकाश यादव उर्फ विक्की पुत्र अनिल यादव निवासी अलियापुर बकेबर इटावा, जितेन्द्र यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला महुआ किसनी मैंनपुरी, पंकज यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी कुडरा किसनी मैनपुरी व सौरभ यादव पुत्र वेदराम यादव निवासी करतार किसनी मैनपुरी को 39 किलो 150 ग्राम गांजा व कार सहित गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये गांजे की कीमत लगभग 14 लाख रूपये बतायी गयी है। मामले के सम्बन्ध में चारो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मादक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धारा 20 व 22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि चारो आरोपियों कि गिरफ्तारी पुलिस के लिय बड़ी सफलता है। इस दौरान सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप रहे।

About Author