तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और वाम दलों समेत 8 विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर एकत्र हुए और उन्होंने अनेक विषयों पर बातचीत की ,2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों की तरफ से कवायद की जा रही है। बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से ममता बनर्जी की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत मोर्चा बनाने पर बल दिया गया है। बंगाल चुनाव में टीएमसी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी लगातार सक्रिय देखे गए हैं। इधर ममता बनर्जी को मंगलवार को गुपकार से जुड़े नेताओं का भी समर्थन मिला है।
रह की आम सहमति पर पहुंचना चाहिए और मुझे लगता है कि ममता बनर्जी उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने के मामले में आगे बढ़ सकती हैं। जिन मुद्दों पर हम भाजपा से लड़ सकते ।
‘‘हमारा पहले जो रुख था, वह अब भी है और आगे भी वही रहेगा’’- PM से मुलाकात से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला
बताते चलें कि तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और वाम दलों समेत 8 विपक्षी दलों के नेता मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर एकत्र हुए और उन्होंने अनेक विषयों पर बातचीत की। सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे की अटकलों के बीच यह बैठक हुईहालांकि बैठक में भाग लेने वाले नेताओं ने कहा कि यह ‘राष्ट्र मंच’ के समान विचार वाले लोगों की ‘अराजनीतिक बैठक’ थी। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने अन्य नेताओं के साथ संगठन की स्थापना की थी।बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें सिन्हा के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी (सपा) के घनश्याम तिवारी, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी, आम आदमी पार्टी (आप) के सुशील गुप्ता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बिनय विस्वाम तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता नीलोत्पल बसु शामिल हुए। कांग्रेस के पूर्व नेता संजय झा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता पवन वर्मा ने भी बैठक में भाग लिया। इनके अलावा बैठक में जावेद अख्तर, के सी सिंह और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एपी शाह जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं।
More Stories
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से तबाही,7.7 तीव्रता, कई इमारतें जमींदोज, 43 लोग लापता, बैंकॉक में लगी इमरजेंसी।
दिल्ली-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के AIIMS मे हुआ निधन।
भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड कहे जाने वाले रतन टाटा का निधन,86 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस।