ग्रेटर नोएडा। हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला। प्राधिकरण ने कालोनाइजरों से करीब 2.5 हेक्टेयर जमीन खाली कराई।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 104, 105 व 121 की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही खरीद चुका है, लेकिन कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन की अगुवाई में प्रबंधक चेतराम व स्थानीय पुलिस की टीम शनिवार दोपहर मौके पर पहुंच गई। टीम ने डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहा दिया। दोपहर में करीब 2:30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 5 बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में कहीं पर भी जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।