February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद, लापरवाह बिजली विभाग, लाखों के कर्जदार हो गए स्कूल

फर्रुखाबाद : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जनपद के परिषदीय विद्यालय कर्जदार हो रहे हैं। ऐसा इसलिए कि बिजली विभाग ने स्कूलों को वर्षों से बिजली के बिल ही नहीं भिजवाए हैं, जिसके चलते विद्यालय लाखों रुपये के बकाएदार हो गए हैं। विभागीय अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

जनपद में 1576 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से करीब 1464 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन हैं। अधिकतर विद्यालय ऐसे हैं, जहां बिजली विभाग बिल पहुंचाने में हीलाहवाली बरत रहा है। इसके चलते स्कूल पर लाखों रुपये बकाया हो गया है। किसी विद्यालय को आठ साल तो किसी को तीन साल से बिजली के बिल नहीं मिले हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिजली बिल के लिए बिजली विभाग को पत्र भेजे जाते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

केस-एक

ब्लाक बढ़पुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर में वर्ष 2008 में बिजली कनेक्शन हुआ था। बिजली विभाग ने वर्ष 2010 से 31 मार्च 2022 तक का स्कूल में 1,02,525 रुपये का बिल भेजा था। मार्च के बाद से कोई भी बिजली बिल स्कूल को नहीं मिला है।

केस-दो

प्राथमिक विद्यालय जनैया सेठैया में वर्ष 2010 में बिजली कनेक्शन करवाया गया था। तब से लेकर आज तक बिजली विभाग ने स्कूल को कोई भी बिल प्राप्त नहीं कराया है। प्रधानाध्यापक ने रिपोर्ट भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है।

केस-तीन

उच्च प्राथमिक विद्यालय रमन्ना गुलजारबाग में वर्ष 2021 में बिजली कनेक्शन लिया गया। कनेक्शन लेने के बाद से अभी तक कोई भी बिजली बिल विद्यालय नहीं भिजवाया गया है।

‘स्कूलों को बिजली बिल भिजवाए जाने की जिम्मेदारी बिजली विभाग की है। विभाग को कई बार पत्र लिख चुके हैं कि स्कूलों में हर माह बिजली बिल भिजवा दिए जाएं, लेकिन सुनता ही नहीं है।’

– लालजी यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।

‘जिन परिषदीय विद्यालयों में रीडिंग के बिल नहीं पहुंच रहे हैं, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य उनसे 9415334150 पर शिकायत कर सकते हैं। मीटर रीडरों को समय से बिल निकालने के निर्देश दिए जा चुके हैं। समय से बिल न पहुंचाने वाले मीटर रीड पर कार्रवाई की जाएगी।’

– सुरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, बिजली विभाग।

परिषदीय विद्यालयों पर नजर

प्राथमिक विद्यालय – 996

उच्च प्राथमिक विद्यालय – 317

कंपोजिट स्कूल – 263

बिजली कनेक्शन – 1464

बिजली कनेक्शनविहीन स्कूल – 112

About Author