ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर दिनांक 01.10.2024 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा सीडीटी टीम के सहयोग से 02 चोर 1.सूरज पुत्र वशंराज 2.दीपक पुत्र संतविजय को पैरामाउंट सोसाइटी के गेट नम्बर-3 के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 16 बीडी 5271 एंव अभियुक्त दीपक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व अभियुक्त सूरज के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, नोएडा आदि स्थानों में घूम-फिरकर चोरी की घटनाएं कारित की जाती है। बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्तों ने मिलकर जुलाई के महीने में भंगेल से बैंक के सामने से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 345/2024 पंजीकृत है। अभियुक्त पूर्व में भी हरियाणा व दिल्ली से चोरी के मुकदमें में जेल जा चुके है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सूरज पुत्र वशंराज निवासी पूरा अन्ती थाना महाराजगंज जिला जौनपुर वर्तमान पता ग्राम गुलिस्तानपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष।
2.दीपक पुत्र संतविजय निवासी ग्राम बुढावई सामदीपुर थाना महाहाजगंज जिला आजमगढ वर्तमान पता ग्राम गुलिस्तानपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।