
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर दिनांक 09.10.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही चेकिंग के दौरान पीपलवाला गोल चक्कर ढकिया बाबा मन्दिर के पास संदिग्ध कार सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कार सवार बदमाश 1. रामकिशोर पुत्र काशी निवासी खरेला थाना खरेला जिला महोबा हाल पता एसएफ 217 जनता फ्लैट स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. सचिन पुत्र कर्मवीर निवासी भराना थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर के पैर में गोली लगने से घायल हो गये है। अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की कार जो थाना बीटा 2 क्षेत्र से ही चोरी की गई है, एक अवैध पिस्टल मय एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा एक तमंचा मय एक कारतूस जिंदा व दिनांक 07.10.2024 को पी-3 गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से रैडियेन्ट कम्पनी के कैश कलैक्शन एजेंट से लूटे गये 7,84,600 रुपए बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। जिसका विवरण अलग से साझा किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. रामकिशोर पुत्र काशी निवासी खरेला थाना खरेला जिला महोबा हाल पता एसएफ 217 जनता फ्लैट स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. सचिन पुत्र कर्मवीर निवासी भराना थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर
बरामदगी का विवरण-
1.लूटे गये 7,84,600 रूपये , आधार कार्ड , पैनकार्ड आदि मु0अ0सं0-446/2024 धारा 281/125(ए)/309(4) बीएनएस
2.घटना में प्रयुक्त चोरी की कार सम्बन्धित मु0अ0सं0-427/2024 धारा 303(2) बीएनएस
3.एक अवैध पिस्टल मय एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा एक तमंचा मय एक कारतूस जिंदा।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।