August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बुलंदशहर 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 5 स्कूटी,2 बाइक व अवैध असलहा,कारतूस बरामद।

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 04.05.2025 मे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर गंगेरूआ अडंरपास के पास से 03 शातिर वाहन चोरो को चोरी की 02 स्कूटी व 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशांदेही में पर ग्राम शोभापुर जनपद मेरठ से चोरी की 03 स्कूटी व 01 मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त बरामद की गयी।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-307/25 धारा 317(2),317(5),345(3) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. विकास उर्फ विक्की पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम जैनपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ ।
2. मौ0 मोहसिन पुत्र इलियास निवासी काशीराम कॉलोनी जुबैदा मस्जिद के पास थाना खरखौदा जनपद मेरठ।
3. सुनील कुमार पुत्र बाबूराम निवासी बटजेवरा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।
*बरामदगी-*
1. 01 मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे रजि0 नं० यूपी 13 एई 1563 (चोरी की)
2. 01 स्कूटी होण्डा एक्टिवा रजि0 नं० यूपी 13 बीएम 6516 (चोरी की)
3. 01 स्कूटी हीरो माईस्ट्रो रजि0 नं० यूपी 23 ए 6025 (चोरी की)
4. 01 स्कूटी जुपिटर बिना नम्बर प्लेट (चोरी की)
5. 01 स्कूटी होण्डा एक्टिवा बिना नं० प्लेट (चोरी की)
6. 01 स्कूटी होण्डा एक्टिवा बिना नं० प्लेट (चोरी की)
7. 01 मोटरसाइकिल हीरो होन्डा पेशन प्लस रजि0 नं0 यूपी 20 एल 7204 (घटनाओं मे प्रयुक्त)
8. 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
9. 01 अवैध चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मोहसिन व विकास उर्फ विक्की मिलकर मोटरसाइकिल व स्कूटी की चोरी करते हैं तथा अभियुक्त सुनील जो की मिस्त्री हैं उसे दे देते हैं फिर अभियुक्त सुनील उनके पार्ट बदल देता हैं तथा इंजन नं0 व चेचिस नं0 को घिस देता है। फिर हम तीनो मिलकर उन्हे बेचकर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित करते हैं। अभियुक्तगण जनपद बुलन्दशहर, सम्भल, मेरठ, हापुड व उसके आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी करते हैं। अभियुक्तो से बरामद चोरी की स्कूटी व मोटरसाइकिलो मे से 02 स्कूटी व 01 मोटरसाइकिल को कनेक्ट किया गया है तथा शेष को कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.04.2025 को बरामद मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे रजि0 नं० यूपी 13 एई 1563 को जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 231/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18.04.2025 को बरामद स्कूटी होण्डा एक्टिवा रजि0 नं० यूपी 13 बीएम 6516 को जनपद बुलन्दशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 252/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं।

About Author